तहसील दिवस में सुनी ग्रामीणों की समस्या
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। सतपुली तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में एडीएम ईला गिरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओं की संख्या काफी कम दिखी। केवल समस्या को लेकर तहसील में आए ग्रामीण ही तहसील दिवस में दिखाए दिए। तहसील दिवस में प्रचार-प्रसार की कमी पूरी तरह से दिखाई दी गई। स्थानीय ग्रामीण आलम सिंह का कहना था कि सूचना न मिलने पर तहसील दिवस का प्रचार प्रसार नहीं हुआ जिस कारण ग्रामीण तहसील दिवस में नहीं पहुंच पाए। तहसील दिवस में ग्रामीण रवींद्र द्वारा नौगांव सिमराली में पिछले लंबे समय से पानी ना आने, चमासू निवासी रामचंद्र चिरंजीव नोगाई द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सिमराली चमासू मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण में अनियमितता, आलम सिंह द्वारा पोस्ट ऑफिस के खाते में गड़बड़ी, ग्राम बोंसाल की दिगंबरी देवी द्वारा एकेश्वर ब्लाक से भेजे गए प्रशिक्षण का मानदेय न मिलने सहित सात शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें एडीएम पौड़ी ईला गिरी द्वारा तीन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया और अन्य समस्याओं को जल्द समाधान का निर्देश दिया । इस मौके पर एसडीएम सतपुली संदीप कुमार, प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल, विद्युत विभाग सतपुली एसडीओ मुकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम सिंह बछवान आदि शामिल थे।