Uncategorized

विधायक कैड़ा ने शिविर लगा सुनी ग्रामीणों की समस्या

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नैनीताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी ब्लॉक के न्याय पंचायत चौखुटा और न्याय पंचायत सरना के पंचायत घर में शिविर लगाकर दुदली, अमदो, बाबियाड, पुटगांव, पोखरी, च्युरीगाड़, कुलोरी, पलड़ा, देव नगर, बिरसज्ञा, गुनियालेख, सरना, पदमपुरी, अक्सोडा, गुनीगांव, अघरिया, कौल, धानाचूली, मझेड़ा, पोखराण चौखुटा, गजार, परबडा, हरीनगर, लतफोड़ा, मानाघेर, चौरलेख, तल्ली दिनी, मल्ली दिनी, महतोलिया गांव, सिलालेख, जलना नीलपहाड़ी, अनर्पा, मज्यूली, सुन्दरखाल, लेटीबुंगा, सुनकिया, बना, बूढ़ीबना ग्राम सभाओं के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 47 आशा वर्करों, 69 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 50 सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मास्क, पीपीई किट, ग्लब्ज, फेसशील्ड, सेनेटाईजर, डिस्पोजल कैंप आदि कोरोना किट बांटे। विधायक कैड़ा ने कहा कि घर घर तक दवा आदि पहुंचाने का काम इन लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि रामगढ गणेश गौड, राजेंद्र प्रसाद, ललित शर्मा, गणेश बिष्ट, नानू प्रकाश चंद्र, प्रधान रूद्र पाल, प्रधान रेखा आर्य, नारायण लाल, जगत सिंह गौड़, डॉ. हिमांशु काण्डपाल, टीकम बोरा, हरीश चंद्र, बीडीसी सदस्य कमला बिष्ट, चंद बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!