बांगर क्षेत्र की समस्याओं को आज करेंगे उपवास
रुद्रप्रयाग। बांगर क्षेत्र की अनेक समस्याओं को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी 26 अगस्त को रणधार में उपवास करेंगे। इस दौरान वह ग्रामीणों के साथ क्षेत्र की समस्याओं को यथाशीघ्र हल करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। उक्रांद युवा नेता मोहित डिमरी ने बताया कि आजादी के सात दशक और राज्य निर्माण के दो दशक गुजर जाने के बाद भी बांगर क्षेत्र विकास से अनछुआ है। यहां सड़कें और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। संचार व्यवस्था से पूरी तरह लोग वंचित हैं। पर्यटन की अपार संभावनाओं के बाद भी यहां पिछड़ा हुआ है। पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिया जा सकता था। उन्होंने बांगर क्षेत्र को टूरिस्ट डेस्टिनेशन घोषित करने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया। बधाणीताल का सुन्दरीकरण करते हुए इसे होम स्टे योजना से युवाओं को जोड़ने, वंचित क्षेत्रों में बेहतर संचार व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही सिरवाड़ी, पुजारगांव सहित अन्य गांवों के आपदा प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने, गेंठाना, लिस्वालटा, खलियान और जखवाड़ी (बोल्या देवता) खेल मैदान के विस्तार और सौन्दर्यीकरण, सैनिक बाहुल्य गांव धारकुड़ी गांव को सैनिक गांव घोषित करने आदि की मांग की।