मुख्यमंत्री को बताई कोटद्वार शहर की समस्याएं

Spread the love

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें कोटद्वार शहर की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने का भी आग्रह किया।
इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 17 अगस्त को कोटद्वार में संपन्न हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कोटद्वार के विकास में की गई 18 घोषणाओं को लेकर बातचीत की। इन घोषणाओं में कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत जी की प्रतिमा (स्वमेव मृगेंद्रता) व कण्वाश्रम का सौन्दर्यकरण, कोटद्वार विधान सभा में प्रवेश द्वार का निर्माण, अद्र्ध सैनिक बलों के लिए कैन्टीन परिसर का निर्माण, शहीद स्थल का निर्माण, वन विभाग द्वारा मिनी जू का निर्माण, कलालघाटी-मवाकोट मार्ग पर पुल, कोटद्वार-कालगढ़ मोटर मार्ग के समीप कोल्हूचौड नदी पर पुल, लालपानी- सनेह मोटर मार्ग पर पुलिया निर्माण, तेली स्रोत नाले पर स्पान बाक्स कनवर्ट निर्माण, कोटद्वार विधान सभा के आन्तरिक रोड के सुधारीकरण के लिए 10 करोड़ रूपये, कोटद्वार क्षेत्र में बॉयी खो नहर के पुनरोद्धार की योजना, सिगड्डी नहर की मरम्मत कार्य की योजना, मालन नदी पर बने बॉयी मालन नहर के साईफन एवं सिल्ट ईजेक्टर की बाढ़ से सुरक्षा कार्य की योजना, प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाइट की स्वीकृति, कालागढ़ क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित का कार्य, कालागढ़ राम गंगा नदी के पावन तट पर मुक्तिधाम एवं स्नान घाट का निर्माण, सुरक्षा हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरो की आवश्यकता, कोटद्वार- पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग को चार धाम यात्रा मार्ग मे सम्मिलित करना, चारधाम यात्रा के लिए हैली सेवा की सुविधा, इन्डोर स्टेडियम, कालागढ में चिकित्सा सुविधा हेतु एम्बुलैन्स, सिडकुल का विस्तारीकरण, गंवई स्रोत में जीएमओयू बस अड्डा के लिए वन विभाग द्वारा जमीन हस्तान्तरण हेतु स्वीकृति हेतु विषयों पर वार्ता की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी घोषणाओं पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *