फरियादियों ने उठाई समस्याएं, नौ का हुआ निस्तारण
चौबट्टाखाल तहसील में आयोजित किया गया तहसील दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चौबट्टाखाल तहसील में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया। इस दौरान तहसील दिवस में उठाई गई 62 शिकायतों में से केवल नौ का ही मौके पर निराकरण हो पाया। अन्य समस्याओं के निराकरण को मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में चौबट्टाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 9 शिकायतों का निस्तारण किया गया, बाकी शिकायतों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही निस्तारित प्रकरण की सूचना से उनको भी सूचित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में सभी लोगों की शिकायतों को सभी विभाग गंभीरता से लें और यथाशीघ्र पारदर्शिता और जवाबदेही से उसको निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान तहसील दिवस में ब्लॉक प्रमुख पोखरा प्रीति देवी, उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे। जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल।