विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाय
चमोली। भाकपा ( माले ) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मां चंडिका देवी इंटर कलेज,कांडा-मैखुरा की प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने की मांग की है। ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला से कहा कि प्रबंध समिति के गठन तक जो प्रशासक नियुक्त किए गए हैं, वे सक्रियता पूर्वक विद्यालय के कार्यों के संचालन में सम्मिलित हों। कम से कम हफ्ते या पंद्रह दिन में विद्यालय में जरूर आयें। इन्द्रेश मैखुरी और ग्रामीणों ने बताया कि मां चंडिका देवी इंटर कलेज,कांडा-मैखुरा में प्रधानाचार्य पद के लिए 5 अप्रैल 2021 को हुए साक्षात्कार के संदर्भ में उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में तीन महीने के भीतर प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति की प्रावधानों के अनुरूप पूरी करने का आदेश दिया है। ग्रामीणों ने कहा मुख्य शिक्षा अधिकारी से मांग की गई है। उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार पूरी प्रक्रिया नियम कायदों के अनुसार साफ-सुथरे और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाये। प्रतिनिधि मंडल में मां चंडिका देवी इंटर कालेज कांडा मैखुरा के निवर्तमान अध्यक्ष आशाराम मैखुरी, इंद्रेश मैखुरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।