विकासनगर()। दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाइवे को दो लेन से फोरलेन किया जाना है। फोरलेन को लेकर 23 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से जनसुनवाई आयोजित की है। एनएचएच की ओर से व्यापार मंडल सहित सभी हितधारकों को बैठक में शामिल होकर अपने सुझाव देने को कहा है।