धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री राम की बारात
श्रीनगर गढ़वाल : श्री आदर्श रामलीला समिति श्रीनगर के तत्वावधान में रामलीला के तीसरे दिन नगर क्षेत्र में राम बारात निकाली गई। राम बारात कमलेश्वर से शुरू होकर हाईवे से होकर गणेश मंदिर प्रागंण में पहुंची। जहां भगवान श्री राम और जगत जननी सीता और लक्ष्मण ने राजा दशरथ एवं भरत और शत्रुघन से भेंट की। जिसके बाद बारात मुख्य बाजार से हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंची। जगह-जगह राम बारात का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत भक्तों द्वारा किया गया।
पूजा अर्चना के बाद राम बारात रामलीला मैदान पहुंची। जहां पर बारात का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात भगवान राम की आरती राजा जनक एवं रानी सुनैना द्वारा और राम सीता विवाह का सुंदर मंचन प्रस्तुत किया गया। दीपांशु गुप्ता राम, नवीन उनियाल लक्ष्मण, प्रियव्रत सीता, सोनू दशरथ, बुद्धिबल्लभ उनियाल जनक, अंकित रावत सुनैना की भूमिका में रहे। संगीत निर्देशक राघव जोशी, प्रकाश पोखरियाल, अनिरुद्ध नवानी, पंकज ने किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा, सचिव दीपक उनियाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, संरक्षक दिनेश असवाल, हरि प्रसाद उनियाल, टीसी थपलियाल, जय देव सडाना एवं पुरोहित श्रीराम कृष्ण पांडेय सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)