रावण दहन का कार्यक्रम होगा आकर्षण का केंद्र

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शारदीय नवरात्री की महानवमी पर लोगों ने अपने घरों में कन्याओं का पूजन किया। अछरीखाल स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में हवन यज्ञ के साथ ही कन्याओं का पूजन किया गया। बुधवार को विजयदशमी के दिन राम की रावण पर विजय के दौरान रावण दहन का कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
वहीं, पौड़ी शहर में हो रहे 122वें रामलीला मंचन में दशहरा पर्व में रावण दहन की तैयारियों को लेकर रामलीला के कलाकार रावण के पुतले को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पुतले को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटे आशुतोष नेगी व मंगल सिंह ने बताया कि रावण का पुतला तैयार करने में उन्हें लगभग 20 दिन का समय लगा है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल, विक्रम सिंह गुसांई व राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रामलीला मंचन में रावण वध को लेकर रामलीला कमेटी के कलाकार आशुतोष नेगी व मंगल सिंह नेगी द्वारा कड़ी मेहनत कर भव्य रावण के पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को विजयदशमी के दिन राम की रावण पर विजय के दौरान रावण दहन का कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *