बारिश से ढही पुल की सुरक्षा दीवार
उत्तरकाशी। पुरोला गांव के कमल नदी पर पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग के लिए आवाजाही को बने लोहे के पुल की भारी बारिश से एक तरफ की सुरक्षा दीवार ढह गई है। इससे पुरोला गांव सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों व स्कूली छात्र-छात्राओं को पैदल आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं। कमल नदी पर दशकों पहले लोहे का पैदल पुल बनाया था। जिसकी कई बार मरम्मत भी की जा चुकी है। यह पुल पुरोला गांव सहित चन्देली, खलाड़ी, पुजेली, करड़ा, दणमाणा आदि गांवों के चारापाती, घास, लकड़ी व बच्चों का स्कूल आने जाने का उपयोगी रास्ता है। वहीं कमल नदी व मालगाड़ पर श्मशान घाट की आवाजाही का भी मुख्यमार्ग है। जहां से पुरोला बाजार सहित कुमोला, कोरना, मखना, कुरुडा, छाड़ा आदि गांवों के लोग अंतिम संस्कार को जाते हैं। पुल की एक ओर की दीवार ढहने से जहां आवाजाही नदी के उफान से बाधित है। वहीं पुल के ढहने का खतरा भी हो गया है। पुल से आवाजाही बंद होने से छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को पशुओं के चरान-चूंगान व घास,चारापत्ती आदि रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी बहुत लम्बी दूरी तय कर आवाजाही करनी पड़ रही है।