तीर्थपुरोहितों का विरोध रहा जारी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोना लगाने का तीर्थपुरोहितों द्वारा विरोध जारी है। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना लगाने का जो विरोध कर रहा है उसका मूल उद्देश्य मन्दिर के गर्भगृह की दीवारों की सुरक्षा को लेकर है। उन्होंने कहा कि जो लोग समर्थन कर भी रहे हैं वह बदरी-केदार मंदिर समिति में सदस्य है इसलिए उनका समर्थन करना स्वाभाविक है। सभी तीर्थपुरोहित इसका विरोध कर रहे हैं। वरिष्ठ तीर्थपुरोहित आनंद शुक्ला ने कहा कि केदारनाथ धाम के कोई भी तीर्थ पुरोहित गर्भ गृह में सोना लगाने के पक्ष में नहीं है। कहा कि श्रीनिवास पोस्ती वरिष्ठ व्यक्ति हैं और वर्तमान में बदरी-केदार मंदिर समिति के सदस्य हैं इसलिए उनके द्वारा समर्थन में ही बयान दिया जाना है। कहा कि केदारनाथ में सभी तीर्थपुरोहित एक स्वर में इसका विरोध कर रहे हैं। कहा कि मन्दिर समिति जरूर सोना लगवाएं, मंदिर की छत पर, मन्दिर का शीर्ष कलश, भगवान की जलेरी, छत्र, आरती के दिए आदि को स्वर्ण धातु का करवा सकती है, किंतु मंदिर समिति को मन्दिर की सुरक्षा के साथ टेड़छाड़ नहीं करने दिया जाएगा।