जखोली ब्लक का नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत जखोली के लोगों ने विकासखंड जखोली का नाम बदले जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। इसके विरोध में जखोली बाजार से होते हुए ब्लाक कार्यालय व तहसील परिसर में पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में जखोली, कपणियां, बच्चवाड़, बमणगांव, माथ्यागांव सहित व्यापार संघ जखोली से जुड़े लोग शामिल हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बाजार,ब्लाक कार्यालय व तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने विकासखण्ड जखोली के पुराने नाम से टेड़खानी की तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
सोमवार को जखोली बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार के नेतृत्व में लोग वाद्य यंत्रों के साथ ब्लाक व तहसील परिसर में पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, ग्राम प्रधान लखपति देवी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत, प्रधान बच्चवाड़, रणजीत रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष महावीर पंवार, राज्य आंदोलनकारी हयात सिंह राणा, खुशहाल चौहान, सुशीला मेंवाड, ममंद अध्यक्ष वीना चौहान आदि ने एक स्वर में कहा है कि जखोली ब्लाक की अपनी पहचान है। ब्लाक के पुराने नाम से टेड़खानी करने पर विशाल आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सत्ये सिंह राणा के योगदान का वे सम्मान करते हैं, परन्तु ब्लाक का नाम बदलने का वे पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष राणा, सेनि़सुबेदार महावीर नेगी, बलवीर चौहान, पूर्व सैनिक सुनील नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता सुग्रीव राणा, गम्भीर चौहान, अनिल भट्ट, सत्ये सिंह नेगी, पूर्व सैनिक विक्रम चौहान, डा़हर्षवर्धन नैथानी, धूमसिंह रावत, पूर्व प्रधान सूरत रावत, पूर्व सैनिक बीरेन्द्र चौहान, उप प्रधान सम्मा देवी, कुन्दनी देवी, नरेन्द्र चौहान, भरत चौहान सहित अन्य मौजूद थे।