अवर अभियंता के निलंबन का विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने टिहरी थत्यूड़ क्षेत्र के निलंबित अवर अभियंता की जल्द बहाली किए जाने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि बिना जांच के ही क्षेत्र के अवर अभियंता को दोषी ठहराया जाना पूरी तरह से गलत है। कहा कि अवर अभियंता की जल्द सेवा बहाली नहीं की गई, तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।
रविवार को उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक ई. सचिन सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसोसिएशन ने टिहरी जिले के अलमस थत्यूड़ में हुई विद्युत दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष आरपी नौटियाल ने कहा कि अलमस की दुर्घटना बहुत ही दु:खद है। लेकिन सरकार ने बिना जांच के किए क्षेत्र के अवर अभियंता को निलंबित कर दिया है। जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार विद्युत तार सिंगल पोल के इन्सुलेटर से निकलकर हवा में झूल रहा था। जिसमें किसी तरह की ट्रिपिंग उप संस्थान से नहीं आई। साथ ही किसी भी माध्यम से कोई सूचना भी सामने नहीं आई। प्रांतीय उपाध्यक्ष नौटियाल ने कहा कि निर्दोष अवर अभियंता को जल्द बहाल नहीं किया जाता है, तो जूनियर इंजीनियर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। बैठक में संगठन सचिव प्रशांत जुयाल, जिला सचिव पौड़ी यतेंद्र कुमार, प्रचार सचिव आशा पंवार, जिला संगठन सचिव शीशपाल सिंह, गौतम सानियाल, गुलजार अहमद, सुरेश नेगी, जितेंद्र सिंह, देवेश अवस्थी, विजय रतूड़ी, वीरेश कुमार, डीसी जोशी, जयवीर चौहान आदि मौजूद रहे।