रानीधारा मार्ग सुधारीकरण की मांग को दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

Spread the love

अल्मोड़ा। रानीधारा लिंक रोड के सुधारीकरण को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। धरने के द्वितीय दिवस में रानीधारा क्षेत्र के निवासियों को अल्मोड़ा के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का भी समर्थन मिला। धरनास्थल पर पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से इस रोड का निर्माण न होना जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति उदासीनता व प्रदेश में पूर्ण रूप से हावी हो चुकी नौकरशाही का जीता जागता उदाहरण है। विभिन्न स्कूलों को जोड़ने वाला यह मार्ग जिसमें स्कूली बच्चे रोजमर्रा में स्कूल जाने के लिए प्रयोग करते हैं, बद से बदतर हो चुका है, जो बरसात में बड़ी आपदा को दावत दे रहा है। धरने के दूसरे दिन रिटायर्ड प्रोफेसरों, और स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने भी शिरकत की। रविवार को धरने में सयोजक विनय किरौला, डॉ सैयद अली हामिद, डॉ एस एस पथनी, महेंद्र सिंह गैड़ा, नवीन भट्ट, रोहित पंत, संदीप द्रमवाल, दीप चंद्र बिष्ट, शम्भू दत्त बिष्ट, हेम चंद्र सिराडी, दीपा बिष्ट, बीना पंत, नीमा पंत सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *