11 सूत्रीय मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों का धरना रहा जारी
पिथौरागढ़। सीएचसी में विशेषज्ञ महिला चिकित्सक, स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों का क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा। उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा वे लंबे समय से समस्याओं के समाधान की मांग सरकार से कर रहे हैं। लेकिन सरकार को उनकी समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कहा अब आर-पार की लड़ाई होगी। चेतावनी देते हुए कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हम अनशन जारी रखेंगे।