तड़ागताल के ग्रामीणों का धरना 7वें दिन भी रहा जारी
अल्मोड़ा। मोबाइल नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दूरस्थ तड़ागताल क्षेत्र के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा । सातवें दिन गुरुवार को भी शासन- प्रशासन की उपेक्षा के खिलाफ आंदोलनकारियों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। आंदोलन स्थल पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल साही ने ग्रामीणों को समर्थन देते हुए प्रदेश सरकार से बातचीत कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सातवें दिन उमराव सिंह नेगी, प्रेमा देवी, राधिका देवी, धन सिंह, अर्जुन सिंह नेगी, नरेंद्र गिरी क्रमिक अनशन में बैठे। समर्थन में क्षेत्र पंचायत सदस्य चेतना नेगी, प्रेम सिंह, हंसी देवी, दीपा देवी, निर्मल प्रकाश, षुष्पा देवी, बबीता मेहरा पार्वती देवी शामिल रहे।