विभागों की कार्य शैली से जनता को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड मुख्यालय कीर्तिनगर के सभागार में प्रमुख सोबन सिंह पंवार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी विभागों द्वारा समय पर प्रदान न किए जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि विभागों की कार्य शैली सरकार की योजनाओं के लाभ से लोगों को वंचित कर रही है।
प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने कहा कि कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग से सबंधित सरकार की लाभकारी योजनाओं की सूचना समय पर जनप्रतिनिधियों व काश्तकारों को नहीं मिल रही है। उन्होंने समय पर काश्तकारों को बीज, खाद व कीटनाशक दवा उपलब्ध करवाने, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में टैग लगाने का कार्य दुबार शुरू किए जाने की मांग की। बैठक में प्रधान निशा ने उद्यान विभाग की योजनाओं कार लाभ प्रत्येक ग्राम सभा में लोगों को दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा योजनाओं का लाभ दिलाने में कंजूसी बरती जा रही है। इस मौके पर प्रमुख सोबन सिंह पंवार ने सहायक विकास अधिकारी सहकारिता को फील्ड में जाकर पात्र व्यक्तियों को ऋण योजनाओं व अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में खंड विकास अधिकारी सुमन लता, सहायक खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक पंचायत अधिकारी गोपाल सिंह नेगी, प्रधान रश्मि देवी, राजीव जोशी, धन सिंह रावत, प्रीति गोदियाल, विजया देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। (एजेंसी)