मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली से जनता खुश नहीं है: रेबल सदानंद पति
देहरादून। रेबल फाउंडेशन के सदानंद पति ने आगामी विधानसभा चुनाव में आम लोगों को सत्ताधारी दल के खिलाफ जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा की है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में फाउंडेशन के संस्थापक रेबल सदानंद पति ने कहा कि पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में लोगों से मिलकर उन्हें ये अनुभव हुआ है कि मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली से जनता खुश नहीं है। पिछले तीन-चार साल में हुए विकास कार्यों की पोल एक के बाद एक खुल रही है। बड़ासी, लच्छीवाला पुल के साथ ही उत्तरकाशी में पुल के संदर्भ में आ रही खबरें इस बात को पुष्ट करती हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान नहीं है। कोरोनाकाल में लोगों ने इतनी तकलीफें झेली, लेकिन सरकार कोई आर्थिक पैकेज तक घोषित नहीं कर पाई। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फाउंडेशन ईमानदार प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में मदद करेगी। ऐसे प्रत्याशियों के पक्ष में काम किया जाएगा, जिनका कोई क्रिमिनल रिकार्ड न हो। उन्होंने कहा के रेबल फाउंडेशन जल्द ही बाबा रामदेव पर एक खुलासा करने जा रहा है। इसके लिए दून में ही प्रेसवार्ता की जाएगी।