जयन्त प्रतिनिधि।
लखनऊ : सनातन महापरिषद लगातार सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रहा है। इसके तहत विलुप्त हो चुके धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कोटद्वार स्थित चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की जन्मस्थली को पहचान दिलवाना है। साथ ही हरिद्वार में होने वाले आगामी महाकुंभ में भी महापरिषद सरकार के साथ मिलकर कार्य करेगा।
यह बीते एक कार्यक्रम के दौरान महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएम पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए महापरिषद कई अभियान चला रहा है। इसी के तहत स्कूल व कॉलेजों में पहुंचकर भी बच्चों को संस्कृति व सभ्यता के प्रति जागरूक किया जाता है। कहा कि महापरिषद भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार-प्रसार व सामाजिक सद्भाव के लिए समर्पित है। महापरिषद मंदिरों और तीर्थस्थलों का पंजीकरण एंव सुरक्षा को लेकर भी कार्य कर रहा है। कहा कि महापरिषद की मुख्य योजनाएं कण्वाश्रम को विश्व पटल पर पहुंचाना व पर्वतीय क्षेत्रों में जीर्णशीर्ण हो चुके मंदिरों की मरम्मत करवाना है। इसके लिए महापरिषद की अलग-अलग टीमें धरातल पर कार्य कर रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस रावत ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव जय श्री पांडे, संगठन मंत्री जय प्रकाश पांडे, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एके सक्सेना, पूजा गुप्ता अग्रवाल, दीपक वर्मा, महेंद्रनाथ, कंचन सुंडली, राजेश मोहन आदि मौजूद रहे।