उत्तराखंड मेट्रो रेल की स्थापना पर उक्रांद ने उठाए सवाल
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने उत्तराखंड मेट्रो रेल की स्थापना को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को इसी मामले में में एक शिष्ट मंडल ने उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना व भवन निर्माण निगम के निदेशक से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने धरातल पर काम नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए। प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड मेट्रो रेल की स्थापना 2017 में की गई थी। जिसके तहत देहरादून जिले और हरिद्वार- ऋषिकेश के बीच कार्य किया जाना था। उन्होंने आरोप लगाया कि चार सालों में धरातल पर कोई काम नहीं हो पाया। जबकि करोड़ों रुपये का बजट डीपीआर बनाने और अन्य मदों में खर्च किया जा चुका है। उन्होंने निदेशक वित्त की नियुक्ति और संविदा के तहत नियुक्तियों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुंवर, जय प्रकाश उपाध्याय, किरन रावत, प्रेम पडीयार, प्रीति थपलियाल, संजय जोशी, कुंवर नेगी, परवीन रमोला, अजीत पंवार, पुष्कर गुसाईं, अनूप पंवार आदि मौजूद थे।