जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीते गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को और तेज होकर दिनभर जारी रही। दो दिन अच्छी बारिश जहां एक ओर खेती-बाड़ी के लिए फायदेमंद है वहीं पूरे सीजन अच्छी बारिश न होने से सूखते जा रहे जलस्रोतों का जल स्तर बढ़ गया है। जलस्रोत रिचार्ज हो रहे हैं। बारिश होने से नदी, नालों, गाढ़ गधेरों का जलस्तर भी बढ़ गया है। बिना बारिश क्षेत्र के लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे थे। जल स्तर बढ़ने से पेयजल समस्या का भी समाधान हो सकेगा। जमणधार गांव के किसान जगतराम, जसवंत धनीराम आदि का कहना है कि बिना बारिश के खेती-बाड़ी, सब्जी, पेड़ पौधे सब सूखने लगे थे। सूखे में ही मिर्च की बुआई करनी पड़ी थी। बारिश होने से मिर्च ठीक तरह से उगने की उम्मीद है। वहीं, लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है। अभी तक पूरे सीजन क्षेत्र की गुजड़ूगढ़ी, दीवागढ़ी आदि ऊंची चोटियों में हिमपात नहीं हो पाया है। दो दिन लगातार बारिश के बाद तापमान गिरने पर ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना बन रही है।