बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम प्रशासन के मानसून में जलभराव से निपटने के दावों की पोल रविवार को सुबह हुई झमाझम बारिश ने खोलकर रख दी। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गलियां तालाब में तब्दील हो गईं। क्षेत्र की खोह, सुखरो, मालन नदियों सहित अन्य गधेरों का जल स्तर भी बढ़ गया है। जल भराव से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। वहीं कई जगहों पर लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में जहां शनिवार को बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की, वहीं रविवार की सुबह से हुई तेज बारिश ने आम जन की परेशानी बढ़ा दी। तेज बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। सड़कों पर पानी भर गया, साथ ही क्षेत्र की नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया। साथ ही सड़कों और गलियों में जल भराव से लोगों को आफत भी झेलनी पड़ी। बदरीनाथ मार्ग, झण्डाचौक, स्टेशन रोड, देवी रोड, आमपड़ाव, सिताबपुर रोड पर नालियां चौक होने से बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता। जगह-जगह जलभराव ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। सड़क पर पानी भरा होने के कारण दुपहिया वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि चार से पांच घटों की बारिश में शहर का यह हाल है तो दिनभर बारिश हुई तो शहर की क्या स्थिति होगी। प्रशासन को समस्या का स्थायी हल करना चाहिए। लोगों का कहना है कि हर साल बारिश का पानी घरों में घुसने से नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।