बारिश ने खोली ड्रेनेज सिस्टम की पोल
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में एक ही बारिश ने नगर क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। नगर निगम व एनएच लोनिवि की नालियां जगह-जगह चोक होने से जल निकासी के इंतजामों की व्यवस्था धरी की धरी रह गई।
रविवार को सुबह से जोरदार बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से निजात दिलाई वहीं बदइंतजामी से शहरवासियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। सड़कों व गलियों में जल बहाव के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गए। एनएच विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई गई नालियों की लंबे समय से साफ-सफाई न होने व अधिकांश जगहों पर पानी की निकासी न होने कारण पूरा पानी बाजार की ओर जा घुसा। जिससे श्रीनगर के मुख्य बाजार गणेश बाजार, गोला बाजार, संयुक्त चिकित्सालय, नेशनल हाईवे पर एनआईटी के सम्मुख सहित लोवर भक्तियाना में जलभराव के कारण दुकानों के अंदर पानी जा घुसा। जिससे अधिकांश व्यापारियों को नुकसान भी झेलना पड़ा। (एजेंसी)