व्यापारियों पर फिर आफत बनकर टूटी बारिश
काशीपुर। करीब एक घंटे की बारिश ने काशीपुर के व्यापारियों के लिए आफत खड़ी कर दी। बाजार में चार फिट तक पानी भर गया। गंदा पानी दुकानों में घुस आने से व्यापारियों का लाखों रुपये का माल भीगकर नष्ट हो गया। बुधवार को दोपहर करीब 11 बजे बारिश शुरू हुई। शुरुआती पंद्रह मिनट में ही मुख्य बाजार में पार्क रोड, मदान कनफेक्शनरी से लेकर लकी कार्नर तक चार से साढ़े चार फिट तक पानी भर आया। लोगों के घरों और दुकानों में गंदा पानी भर जाने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। खास तौर पर महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, नगर निगम के सामने, रतन रोड, स्टेशन रोड, रामनगर रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड, आवास विकास, कविनगर, गौतमनगर, डिजाइन सेंटर, कटोराताल, अल्ली खां, मौहल्ला किला, मुंशीराम चौराहे समेत अनेक स्थानों पर हुए जलभराव से राहगीरों समेत स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बार भी नगरनिगम ने लक्ष्मीपुर माइनर समेत सभी नालों और नालियों की तलीझाड़ सफाई कराने का दावा किया था, लेकिन जलभराव ने निगम प्रशासन की कलई खोल दी।
जलभराव के बीच से गुजरी अंतिम शव यात्रा
काशीपुर में मुंशीराम चौराहा, गीता बाल मंदिर, रजवाड़ा में तीन-तीन फिट तक पानी भर आया। श्मशान घाट जाने के लिए लोगों को पार्थिव देह लेकर पानी के बीच से गुजरना पड़ा। गंदे पानी से अंतिम यात्रा में भाग लेने जा रहे लोगों के कपड़े भी खराब हो गए।