नेताओं की रैली व जनसभाओं में लगे रोक
नागरिक मंच के पूर्व अध्यक्ष ने भेजा उच्च न्यायालय को पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नागरिक मंच के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने उच्च न्यायालय से उत्तराखंड में होने वाली नेताओं की रैल्ी व जनसभाओं को रोकने की मांग की है। कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आमजन को खतरा बना हुआ है।
उच्च न्यायालय को भेजे पत्र में कालाबढ़ निवासी विनोद कुकरेती ने बताया कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टी बड़ी-बड़ी रैली व जनसभाएं कर रहे हैं। रैली व जनसभाओं में खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्ज्यिां उड़ाई जा रही हैं। कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का नया रूप ओमिक्रोन लगातार अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में प्रदेश की जनता को इन रैली व जनसभाओं से खतरा बना हुआ है। कहा कि पूर्व में कोरोना की पहली व दूसरी लहर के कारण भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। आमजन को कोरोना से बचाने के लिए जल्द ही नेताओं की रैली व जनसभाओं को रोका जाना चाहिए।