हरिद्वार। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर हर शनिवार लगने वाली पीठ बाजार से लोगों को आवागमन और जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पहले पीठ बाजार जगजीतपुर में लगता था। जिला पंचायत की ओर से पीठ को जमालपुर कलां में लगाने की अनुमति दी गई है। जबकि अब जमालपुर कलां क्षेत्र का भी नगरीयकरण हो गया है। जाम की स्थिति अब गुरुकुल चौराहे तक न रहकर जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर आ गई है। बाजार से राजस्व की वसूली होती है। इसके बावजूद भी लोगों की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर लगने वाले सब्जी और फल बाजार से शनिवार के दिन सैकड़ों की संख्या में ग्राहक खरीदारी करते हैं। लेकिन खरीदारी कर रहे ग्राहकों की गाड़ी व्यवस्थित खड़ी न होने से देर शाम तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है और बाजार में अधिक भीड़ लगने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सब्जी खरीदते समय रोड पर बाइक खड़ी कर देते हैं। इससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से सही न होने पर बाइक सवार रोड पर बाइक लगाकर बाजार निकल जाते हैं। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर चार पहिया वाहन को निकलने में काफी दिक्कत होती है। जिसमें जिला पचायत द्वारा पार्किंग की व्यवस्था पर पूरा ध्यान नहीं दिया गया है। पुलिस के द्वारा भी समय-समय पर यातायात व्यवस्था को लेकर अभियान भी चलाया जाता है। इसके बाद भी लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।