कटे फटे नोट लेने से किया इंकार तो होगी बैंकों पर कार्रवाई
पिथौरागढ़। बैंकों ने कटे फटे नोट नहीं लिए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। व्यापार संघ प्रतिनिधि मंडल की शिकायत पर लीड बैंक ने सभी बैंकों को चेताया है। कहा है कि करेंसी नहीं लेने का बैंक किसी भी तरह बहाना नहीं बना सकते। यह उनकी जिम्मेदारी है व नोट लेने होंगे। लीड बैंक प्रबंधक ने सभी बैंकों को पत्र जारी कर कहा है कि व्यापार संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे जिले में कई बैंकों की तरफ से कटे फटे नोट नहीं लेने की शिकायत की थी। कहा है कि फुल वैल्यू नोट,कटे फटे, टू पीस यदि ग्राहकों की तरफ से बैंक में जमा किए जाते हैं तो वे हर हाल बैंकों को लेने होंगे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित बैंक के खिलाफ कार्रवाई को आरबीआई को लिखा जाएगा। इधर लीड बैंक की कार्रवाई का कई व्यापारियों ने स्वागत किया है। गंगोलीहाट के व्यापारी नेता हरगोविंद रावल ने कहा है कि बैंक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्हें ग्राहकों को राहत देने की जगह परेशान करने का अधिकार नहीं है।