रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल पांचवें दिन भी रही जारी, लोग परेशान
चमोली। 9 शूत्रीय मांगों को लेकर जोशीमठ में रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। हाथों में काली पट्टी बांधकर जोशीमठ रजिस्ट्रार कानूनगो दोपहर एक बजे तक अपनी क्रमिक हड़ताल पर डटे रहे। रजिस्ट्रार कानूनगो के हड़ताल पर रहने से दूर दराज से जोशीमठ खाता खतौनी लेने पहुंचे काश्तकारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जोशीमठ रजिस्ट्रार कानूनगो नरेन्द्र रावत ने बताया कि उनका संघ 9 शूत्रीय मांगों को लेकर 24 अक्तूबर तक दोपहर एक बजे तक कार्य बहिष्कार पर है। व आगामी 1 नवंबर से पूर्ण कार्य बहिस्कार प्रारंभ किया जायेगा। कहते हैं कि कोविड काल में सबसे अधिक कार्य रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा किया गया है बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो को अन्य कर्मचारियों कि तरह न तो सम्मानित किया गया न अतिरिक्त मानदेय दिया गया है जिससे उनके संघ में काफी आक्रोष है। कहा कि आऱके सैक्सन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, अनलाइन विविध पंजीकरण कार्य, षिगणना, एमआईएस, डीआईएलआरएमपी आदि कार्य जो आरके सैक्सन से बाहर के हैं को भी किया जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उनके कार्यालयों हेतु कंप्यूटर आपरेटर तक नहीं दिए गए हैं, साथ ही रिकार्ड रूम में बस्ता बरदार के पद रिक्त हैं, कहते हैं कि जनपद चमोली में 15 आरके के पदों के सापेक्ष 6 पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं। कहते हैं कि बताया कि उनके संघ की 9 सूत्री मांगों में नायब तहसीलदार एवं सहायक भू लेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारण करने, रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों पर पुर्नगठन करने, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग में कम्प्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती करने, तहसील अभिलेखागार के लिए बस्तावरदारध्अनुसेवक की तैनाती करने, कोविड ड्यूटी के लिए रजिस्ट्रार कानूनगो को भी प्रोत्साहन राशि अनुमन्य करने, एक माह का अतिरिक्त वेतन अनुमन्य करने, गोशवार भत्ता अनुमन्य करने, रजिस्ट्रार कानूनगो के रिक्त पदों पर अविलंब पदोन्नती करने, तहसीलों में अवस्थ्तिा भू लेख कंप्यूटर केन्द्र में भूलेख कम्यूटर आपरेटरों की तैनाती करने की मांग कर रहे हैं व जबतक उनकी मांगे नही मानी जाती आन्दोलन जारी रहेगा।