रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म मास जथारा के लिए फैंस को और इंतजार करना होगा। यह फिल्म पहले 27 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब किन्हीं कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है, जिसकी वजह निर्माताओं ने पोस्ट के जरिए साझा की है।
फिल्म मास जथारा की रिलीज जो 27 अगस्त को होने वाली थी, उद्योग-व्यापी हड़ताल और कुछ तकनीकी देरी के कारण टाल दी गई है। निर्माताओं ने बताया कि नई रिलीज तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
सीथारा एंटरटेनमेंट्स ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, हड़ताल और सामग्री पूरी करने में देरी के कारण मास जथारा 27 अगस्त को रिलीज नहीं हो पाएगी। लेकिन हम जल्द ही आपके लिए यह फिल्म सिनेमाघरों में लाने के लिए काम कर रहे हैं।
फिल्म के प्रशंसक, जो गणेश चतुर्थी पर इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, इस खबर से निराश हो चुके हैं। अभिनेता नवीन चंद्रा ने हाल ही में बताया था कि फिल्म की डबिंग शुरू हो चुकी है और यह एक दमदार और जमीन से जुड़ी कहानी होगी। एक्शन-ड्रामा फिल्म मास जथारा का निर्देशन भानु बोगावरापु ने किया है। इस फिल्म में रवि तेजा और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिनेमैटोग्राफी विधु अयन्ना और संपादन नवीन नूली ने किया है। फिल्म निमार्ण सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज ने मिलकर किया है।