पुल निर्माण नहीं होने पर कौड़िया वासियों ने जताया रोष

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गत वर्ष आपदा में कौड़िया से काशीरमपुर स्थित अनूप बिहार को जोड़ने वाला पुल ढह गया था। लगातार शिकायत के बाद भी पुल निर्माण नहीं होने पर क्षेत्रवासियों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द पुल निर्माण करवाया जाना चाहिए।
मंगलवार को कौड़िया वासियों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि कौड़िया में पनियाली गदेरे के ऊपर पुल का निर्माण करवाया गया था। लेकिन, गत वर्ष वर्षाकाल के दौरान यह पुल ढह गया। जिससे काशीरामपुर स्थित अनूप बिहार कॉलोनी के लोगों के साथ ही आर्मी कैंप वालों को परेशानी हो रही है। कहा कि पुल टूटने से वार्डवासियों को अब रेलवे पटरी के रास्ते बाजार पैदल आना पड़ रहा है। जहां पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाती है। जिसके कारण बच्चों को स्कूल छोडने व गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। कहा कि 20 मार्च 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री के कोटद्वार आगमन पर पुल निर्माण की घोषणा भी की गई थी, लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। वार्डवासियों ने कहा कि स्थाई पुल का निर्माण होने से पहले लोगों के लिए ह्यूमपाइपों की संख्या बढ़ाकर मजबूत आरसीसी का रपटा बना दिया जाए। जिससे लोग वाहनों से आसानी से आवाजाही कर सकें। इस मौके पर संगीता रावत, गोदाबंरी देवी, जगत सिंह, विनोद बिंजोला, जशोदा देवी, राजेश्वरी देवी, सुरेशी देवी, अशोक सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *