राबाइका कोटद्वार परिसर में च्यूरा नर्सरी तैयार करने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राबाइका कोटद्वार में एन0एस0एस0 इकाई के द्वारा विद्यालय परिसर मे च्यूरा (इंडियन बटर ट्री) के बीजों का रोपण करके नर्सरी तैयार करने का संकल्प लिया गया। च्यूरा नर्सरी का शुभारंभ रासेयो के गढ़वाल मण्डल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी रेनू गौड़ तथा शिक्षिका नीलम नेगी ने की। जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि च्यूरा एक बहुउपयोगी वृक्ष है। जिसे अंग्रेजी में इंडियन बटर ट्री कहते हैं। इसका वानस्पतिक नाम डिप्लोनेमा ब्यूटीगैसिया है। यह पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले मे काली और सरयू नदी घाटी में पाया जाता है। काली नदी से लगे नेपाल मे च्यूरा बहुतायात मे पाया जाता है। हे0 न0 ब0 ग0 विश्वविद्यालय पौड़ी के रसायन विभागाध्यक्ष तथा स्पर्श गंगा बोर्ड के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डा0 प्रभाकर बडोनी के मार्गदर्शन और सहयोग से आध्यत्मिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मण्डल द्वारा एन0एस0एस आच्छादित शिक्षण संस्थाओं में च्यूरा की नर्सरी तैयार की जा रही है। प्रथम चरण में पौड़ी, रूद्रप्रयाग,चमोली, और टिहरी में यह अभियान चलाया जा रहा है। पौध तैयार हो जाने के बाद अगले साल विद्यालय के सेवित क्षेत्रों व गांवो मे वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण हेतू एन0एस0एस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में च्यूरा आर्थिकी का बेहतर संसाधन हो सकता है। नर्सरी तैयार करने मे स्वयंसेवी अंजलि, रिया, दीपिका आराध्या ने सहयोग दिया।