यूजेपी ने जारी किए हेल्प नंबर, प्रत्येक जनपद में एक-एक कार्यकर्ता को दी जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। उत्तराखंड जनता पार्टी ने आमजनों की मदद के लिए पूरे राज्य में हेल्प नंबर जारी किए हैं। जरूरतमंद व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर सहयोग प्राप्त कर सकता है। पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में यूजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता आमजनों की सेवा के लिए प्रयासरत है।
उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि कोरोेना संक्रमण से आमजनों को बचाने के लिए उनकी पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है। पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंदों को हर संभव मदद कर रहे हैं। डॉ. चौहान ने कहा कि यह समय एक दूसरे की मदद करने का हैं। एक वायरस के कारण पूरी मानव जाति संकट में है। डॉ. चौहान ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी ने राज्य के प्रत्येक जनपद में हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं। जरुरतमंद लोग इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं। कार्यकर्ता जरूतरतमंदों को वाहन सुविधा, भोजन सामग्री, दवाईयां आदि उपलब्ध कराएंगें।