अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी, हर गरीब को मिले न्याय : ऋतु

Spread the love

कोटद्वार बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विस अध्यक्ष ने दिलवाई शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कहा कि हर गरीब को न्याय मिलें इसके लिए अधिवक्ताओं को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में बार एसोसिएशन के लिए बन रहे भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
गुरुवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला, बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सभी लोगों का स्वागत किया। विस अध्यक्ष ने कहा कि जैसे एक सैनिक, अध्यापक देश सेवा के लिए कार्य करता है। उसी प्रकार एक अच्छा अधिवक्ता समाज को न्याय दिलवाने के लिए कार्य करता है। समाज के अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति को भी सस्ता व शुलभ न्याय मिलना चाहिए, जिसकी जिम्मेदार कोटद्वार बार एसोसिएशन की है। कहा कि वर्तमान में समाज में कई लोग एसे है, जिन्हें अपने मूल अधिकारों की जानकारी नहीं है, जिससे वे अपने अधिकारों से वंचित रह जाते है। कहा कि अधिवक्ताओं को एसे लोगों को अधिकारों के लिए जागरूक करना होगा, साथ ही उन्हें सस्ता व शुलभ न्याय दिलाने की कोशिश करनी होगी। कार्यक्रम में अधिवक्ता अनिल खंतवाल ने कोटद्वार बार एसोसिएशन की तरफ से मांग पत्र पढ़ा। जिसमें तहसील परिसर में अधूरे बार भवन का निर्माण, सिम्मलचौड स्थित बार भवन में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण, तहसील परिसर में शौचालय का निर्माण, कोटद्वार में उपभोक्ता फोरम का शिविर लगाए जाने की मांग की गई। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद जोशी, सचिव रंजीत कौर, उपाध्यक्ष राजीव पटवाल, कोषाध्यक्ष सुधाकर बड़ोला, सह सचिव रोहित कपटियाल को शपथ दिलवाई। इस मौके पर बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी, सुखपाल, पूर्व अध्यक्ष अजय पंत, धनीश पोखरियाल, नरेंद्र सिंह रावत, हेमेंद्र नौटियाल, आशुतोष कंडवाल, डा. जेपी ध्यानी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, किशन पंवार, अमित सजवाण सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *