जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल महाविद्यालय कोटद्वार में शनिवार को मतगणना के दौरान जैसे-जैसे मतगणना चक्र बढ़ते गए प्रत्याशी और उनके समर्थकों की बैचेनी भी बढ़ती गई। परिणाम घोषित होने तक मतगणना केंद्र के बाहर खड़े समर्थकों के फोनों की घंटी भी घनघनाती रही। शनिवार को मतगणना शुरू होने के साथ ही अधिकांश प्रत्याशियों ने लीड़ लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा तो वहीं प्रत्याशी कभी आगे तो कभी पीछे होते रहे। ऐसे में प्रत्याशियों और समर्थकों के माथे पर भी चिंता की लकीर साफ दिखाई दी।