हरिद्वार। उत्तराखंड संस्त शिक्षा परिषद की ओर से पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) और उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पूर्व मध्यमा का रिजल्ट 89़58 और उत्तर मध्यमा का 87़38 प्रतिशत रहा है। बुधवार को उत्तराखंड संस्त अकादमी में उत्तराखंड संस्त शिक्षा परिषद के निदेशक शिव प्रसाद खाली और परिषद के सचिव ड़ वाजश्रवा ने रिजल्ट जारी किया। ड़ वाजश्रवा ने बताया कि पूर्व मध्यमा की बोर्ड परीक्षा में दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्त महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के जय पपनै ने 87़4: अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रीजयदयाल अग्रवाल संस्त विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के अभिषेक ममंगाई 82़2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि श्रीभारती संस्त विद्यालय कनखल हरिद्वार के सुबोध व्यास 86़6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसी प्रकार उत्तर मध्यमा की बोर्ड परीक्षा में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्त विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्घपीठ, झजण सितोनस्यू पौड़ी गढ़वाल के अजय र्केथोला 82़4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। श्रीस्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्त विद्यालय स्वर्गाश्रम पौड़ी गढ़वाल के सुधेश बडोनी 82़2 और श्रीदुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्त महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के लोकेंद्र चंद्र बडसिलिया 82़2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्त महाविद्यालय देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल के अमन भट्ट 81़8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे॥