देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना सरकार की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने सरकार की भीड़ प्रबंधन में विफलता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। ऐसी जगहों पर आपातकालीन व्यवस्था, बिजली सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, मेडिकल सहायता और प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सरकार की ज़िम्मेदारी होती है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि धामी सरकार इन व्यवस्थाओं में हर बार विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस त्रासदी को केवल दुर्घटना मानने को तैयार नहीं है, यह एक पूर्व नियोजित प्रशासनिक असावधानी और चेतावनियों की उपेक्षा का परिणाम है।