कार्यों का परिणाम आंकड़ों में नहीं धरातल पर भी स्पष्ट दिखें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना शासी निकाय एवं अन्य केन्द्रपोषित योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि आत्मा योजना में शामिल कार्यो का परिणाम केवल आंकड़ों में ही नहीं बल्कि धरातल पर भी स्पष्ट दिखना चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आत्मा योजना की वार्षिक कार्य योजना बनाते समय हर छोटे-बडे़ कश्तकार का ध्यान रखा जाय।
सोमवार को आयोजित कृषि विभाग की इस बैठक में जिलाधिकारी ने आत्मा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में किये गये कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्र्रातर्गत वास्तविक रुप से सक्रिय जोतों की संख्या, क्षेत्रफल, सम्बन्धित क्षेत्र व मानचित्र के माध्यम से आंकड़ें प्रस्तुत करें, ताकि आगामी कार्य योजना को अच्छे ढंग से तैयार की जा सके। उन्होंने रबी व खरीफ की फसल की गिरती उत्पादका को बढ़ानें के लिए वैज्ञानिक सोच व तरीके के साथ ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। आत्मा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 2 करोड़ 70 लाख की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डीएस बिष्ट, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित थे।