ऋषभ पंत के रिवर्स स्वीप शॉट पर बोले सुंदर, ‘देखकर हो गए थे हैरान’

Spread the love

भारतीय गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने कहा है कि मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जब ऋषभ पंत ने मेहमान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ रिवर्स स्वीप शॉट लगाया था, तो उन्हें पता नहीं था कि वह इस पर कैसी प्रतिक्रियां दें।
संदुर ने क्रिकइंफो से कहा, ” मैं सचमुच नहीं जानता था कि उनके इस शॉट पर कैसे प्रतिक्रिया दूं। किसी भी चीज से अधिक, वह 90 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे.. मुझे लगता है कि 93 पर थे और वह अभी भी स्लिप और गली के उपर से स्कूप करने में कामयाब रहे।”
पंत और सुंदर ने उस मैच में सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की थी, जिसमें पंत ने 118 गेंदों पर 101 रन की शतकीय पारी खेली थी।
उन्होंने कहा, ” इसलिए मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं। वह जो भी करना चाहते थे उसमें वह बहुत सफल रहे। उस समय कोई उनसे कुछ नहीं कह सकता था क्योंकि वह एक अलग जोन में थे और वह सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों के पीछे जाना चाहते थे। उन्होंने शानदार पारी खेली।”
सुंदर ने बाद में अक्षर पटेल के साथ 106 रन की साझेदारी की थी। लेकिल अक्षर रन आउट हो गए थे जबकि सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *