कोटद्वार-पौड़ी

नालियों में जमा पानी से डेंगू सहित संक्रामक बीमारियों का खतरा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम प्रशासन बरसात और डेंगू को लेकर कितना गंभीर है इसका अंदाजा नगर क्षेत्र की नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर कई जगह जमा पानी से लगाया जा सकता है। नगर क्षेत्र की गलियों, सार्वजनिक स्थलों पर कई जगह पानी जमा हुआ है। जिससे डेंगू व अन्य संक्रमित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन ने अगर इन नालियों की सफाई जल्द नहीं कराई तो आने वाले समय में नगर क्षेत्र में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
नगर निगम प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र को तो छोड़ों शहर की नालियों की सफाई भी अभी तक नहीं करा पाया है। जबकि मानसून शुरू हो गया है। शहर के प्रसिद्ध झंडाचौक के पास भी नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी जमा है। नालियों की हालत को देखकर लगता है कि पिछले काफी समय से सफाई नहीं हुई है। आलम यह है कि व्यापारियों का दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो रखा है। रिफ्यूजी कॉलोनी में नाला गंदा पानी और पॉलीथिन से भरा हुआ है। नगर निगम की लापरवाही के चलते कोटद्वार के कई इलाकों में खुली गंदी नालियों और उसमें पनप रहे मच्छर बीमारी का कारण बन रहे हैं। नालियों में हुई गंदगी से मच्छरों की पैदावार बढ़ती जा रही है। जिस कारण लोगों को डेंगू का खतरा सता रहा है। मानसून शुरू होने के बावजूद नगर निगम द्वारा अभी तक क्षेत्र के सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई नहीं कराई गई है। नालियां गंदगी से पटी हुई हैं और पानी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं। जिससे आस-पास रह रहे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत नगर निगम से कई बार की गई है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि नाले में गंदा पानी और पॉलीथिन एकत्रित हो रखी है। जिस कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उधर, नगर निगम के नगर आयुक्त ने बताया कि बरसात से पूर्व सभी नालों व नालियों की सफाई कर दी गई थी। लोग कूड़ा नालियों व नाले में डाल देते है, जिस कारण गंदगी जमा हो जाती है। लोग को शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए। नगर आयुक्त ने बताया कि नालियों और नालों की सफाई कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!