हरिद्वार। सजनपुर गांव को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे और उखड़े हिस्सों के कारण वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। किसानों से लेकर मजदूरों तक सभी के लिए यह मार्ग बड़ी समस्या बन गया है। बरसात के चलते हालात और बिगड़ गए हैं। गांव के मुहाने पर करीब आठ से दस फीट चौड़ा और डेढ़ से दो फीट गहरा गड्ढा तालाब की शक्ल ले चुका है। इसमें लगातार पानी जमा होने से वाहन फंस जाते हैं और कई लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीण सुशील पाल, सुनील पाल, शुभम कुमार, राजेंद्र पाल, कुलदीप, राम सिंह, चंद्रप्रकाश मगन और अनिल धीमान का कहना है कि लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई। रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। किसानों और मजदूरों के लिए यह सड़क जीवनरेखा की तरह है, लेकिन उपेक्षा के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।