शहीद के नाम पर हो सड़क
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद के कोला गांव के मूल निवासी और वर्तमान में सहसपुर विधानसभा क्षेत्र निवासी शहीद अमित कुमार अणथ्वाल के परिजनों ने सहसपुर विधायक से मुलाकात करते हुए देहरादून के भाववाला चौक से शहीद अमित कुमार अणथ्वाल के आवास तक शहीद के सम्मान में सड़क का नाम करने की मांग की है।
गुरुवार को शहीद अमित कुमार अणथ्वाल की मां भगवती देवी अणथ्वाल ने सहसपुर विधानसभा के विधायक सहदेव पुंडीर से मुलाकात की। इस दौरान उनकी माता ने विधायक को बताया कि 4-5 अप्रैल 2020 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अपने प्राणों का बलिदान दिया था। कहा कि वह हमारा इकलौता पुत्र था। कहा कि अमित की शहादत पर पूरे क्षेत्र को गर्व है और इस मार्ग का नाम अमित के नाम से रखने पर गौरव की अनुभूति करेंगे।