रुद्रपुर। विगत दिनों गदरपुर में कैश कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। लूटकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार की नगदी, पल्सर बाइक, एक टैब, एक 12 बोर-315बोर का तमंचा बरामद किया है। मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने लूट की घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 30 जुलाई को स्टेयन क्रेडिट केयर नेट वर्क लिमिटेड के कलेक्शन कर्मी सूर्यप्रकाश से हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों एक टैब व 25 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद गदरपुर पुलिस व एसओजी को दो अगस्त को आरोपियों के गदरपुर में दिखने की सूचना मिली। पुलिस-एसओजी टीम ने कार्रवाई कर चंदनपुर खानपुर पश्चिम गदरपुर निवासी जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू के घर दबिश देकर जसेव निवासी भगवंतनगर थाना स्वार रामपुर यूपी, जतिन उर्फ जितेंद्र निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेड़ा, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हारुन निवासी सैदनगर मुडिया थाना मिलकखनम रामपुर और उस्मान अली भगवंतनगर थाना स्वार को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें जसवीर उर्फ पिच्चू घटना का मास्टरमाइंड था। आरोपियों की निशानदेही पर 14 हजार की नगदी,पल्सर बाइक,एक टैब,एक 12बोर-315बोर का तमंचा बरामद कर लिया है। पूछताछ में लूटकांड को अंजाम देने वाला फरार सुखविंदइर सिंह महेंदीनगर चूडमुडियो का डेरा थाना मिलकखानम यूपी की पुलिस सरगर्मी से तालाश कर रही है।