भारतोली के पास दरकी चट्टान, सात घंटे बाद खुला एनएच
चम्पावत। बाराकोट में भारतोली के पास चट्टान दरकने से लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच मलबे और बोल्डरों से पट गया। करीब सात घंटे कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हो पाया। जाम में फंसे लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ी। इस दरमियान कई वाहन सिमलखेत होते हुए अल्मोड़ा वाली सड़क से भी पिथौरागढ़ रवाना हुए। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे भारतोली के पास भारी चट्टान दरक कर रोड पर आ गई था। जिससे सड़क का आधा हिस्सा भी खाई में समा गया। सड़क बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन फंस गए। पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों को पुलिस कर्मियों ने लोहाघाट में रोक दिया। कुछ वाहन चालक बाराकोट-सिमलखेत होते हुए घाट पहुंचे। इस दौरान वाहन चालकों ने पिथौरागढ़ जाने के लिए घाट तक पहुंचने में करीब 65 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय की। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि भारी बोल्डर गिरने के कारण यातायात जाम हो गया था। बताया कि दिन में करीब 2º 40 बजे एनएच पर यातायात सुचारू करा दिया गया था।