जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मेरा वोट-मेरा अधिकार अभियान के अध्यक्ष प्रेम बहुखंडी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व हुए निकाय चुनाव वोटर लिस्ट बनाने में कई कमियां सामने आई। ऐसे में कांग्रेस वोटर लिस्ट तैयार करने वाले बीएलओ की भूमिका की जांच करवाएगी।
शुक्रवार को प्रेम बहुखंडी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान आमजन का अधिकार है। लेकिन, इस निकाय चुनाव में कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे। कहा कि वोटर लिस्ट बनवाने की पूरी जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई थी। पूरी प्रक्रिया के बाद भी कई जगह अचानक मतदाताओं की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जबकि कई वार्डों में वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटे गए थे। कहा कि ऐसे में बीएलओ की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। कहा कि पार्टी कार्यकत्र्ता कोटद्वार में दस वार्डों में जाकर मतदाताओं के नाम काटे जाने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही मतदाता सूची से हटाए गए नामों को दोबारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत मौजूद रहे।