समाज को दिशा देने में मीडिया की भूमिका अहम
नैनीताल। नारद जयंती आयोजन समिति आरएसएस प्रचार विभाग द्वारा नारद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारिता की शुरुआत, वर्तमान तथा अतीत को लेकर परिचर्चा की गई। वक्ताओं ने पत्रकारिता के जनक भगवान नारद से लेकर कलम क्रांति से देशों के तख्ता पलट, आम जन के लिए लड़ी गई सामाजिक न्याय की लड़ाई पर चर्चा करने के साथ ही व्यावसायिकता से मूल पत्रकारिता पर प्रतिकूल असर समेत आज की सोशल मीडिया एवं डिजिटल दौर पर विचार रखे। रविवार को नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक ड। शशिभूषण पांडे ने पत्रकारिता के अतीत को विज्ञान से जोड़ते हुए अपना व्याख्यान दिया। कहा कि उस दौर में नारद का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर सूचना देना भले ही आज के दौर में कल्पना लगे, लेकिन यह उस दौर का सशक्त विज्ञान रहा होगा। मुख्य वक्त्ता पत्रकार किशोर जोशी ने देवाषि नारद व आज के डिजिटल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। विधायक सरिता आर्य ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है। वरिष्ठ पत्रकार ड .गिरीश रंजन तिवारी ने प्रथम अखबार प्रकाशन से लेकर आज तक के बदलते मीडिया के वास्तविक स्वरूप को बयां किया।
ड। नवीन जोशी ने बताया कि पत्रकारिता आज भी लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ के रूप में प्रजातंत्र का संरक्षण कर रही है। सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने पत्रकारों के चुनौतीपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए उनके आर्थिक पक्ष व दर्द को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे ने वर्तमान मीडिया की भूमिका में बदलाव व सही दिशा देने को लेकर विचार व्यक्त किए। ड़महेंद्र सिंह राणा ने सभी का धन्यवाद किया। संचालन अंचल पंत ने किया। इस मौके पर कई पत्रकार मौजूद रहे।