अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब डेंजर जोन पर मार्ग छोटे वाहनों हेतु चालू कर दिया गया है। मंगलवार रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते यह मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया था, लेकिन प्रशासन और एनएच विभाग की तत्परता से बुधवार शाम 4:30 बजे मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। हालांकि अब भी खतरा पूरी तरह टला नहीं है। सड़क की गंभीर स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर फिलहाल रोक जारी रखी गई है। जिम्मेदार अधिकारियों ने यात्रियों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है। मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने इस संवेदनशील क्षेत्र की चुनौतियों को और बढ़ा दिया। मार्ग का एक हिस्सा भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात पूरी तरह थम गया था। प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की टीम ने जेसीबी व अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाकर मार्ग को आंशिक रूप से सुचारु किया। एनएच रानीखेत के सहायक अभियंता गिरीश चंद्र पांडे ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन यह अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आवश्यकता होने पर ही इस मार्ग का उपयोग करें और भारी वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। मौके पर मौजूद अवर अभियंता जगदीश पपनै ने भी हालात पर निगरानी बनाए रखने की पुष्टि की है। फिलहाल, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।