विभिन्न संस्थाओं व स्कलों की ओर से मनाया गया विजय दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि देश की रक्षा में दिए गए वीर सैनिकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सीमा पर खड़े सैनिकों की बदौलत ही हम देश में स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए भी प्रेरित किया। कहा कि सरकार भी वीर सैनिकों के स्वजनों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है।
शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडौन की ओर से प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, कर्नल ओम प्रकाश और कर्नल अजय कुंवर ने संयुक्त रूप वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वीर सैनिकों के स्वजनों को भी सम्मानित किया गया। विस अध्यक्ष ने कहा कि सेना हमारे देश का गौरव है। कारगिल विजय दिवस के दिन हम उन सभी सैनिकों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि आज एक घर से जब सैनिक बॉर्डर पर देश की सेवा के लिए निकलता है तो वह घर एक विश्वास के साथ उस मातृ शक्ति को छोड़ कर चला जाता है, जहां वह महिला उस सैनिक के माता-पिता, बच्चे व घर संभालती है। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हर शहीद परिवार के परिजनों को नौकरी देने का विश्वास दिलाया गया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, गजेंद्र मोहन धस्माना, हरि सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।