समुद्र में साहस की गाथा : भारतीय नौसेना ने मौत के मुंह से निकाले 14 नाविक

Spread the love

नई दिल्ली , ओमान की खाड़ी में मिशन पर तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक संकटग्रस्त जहाज के चालक दल को बचाया। भारतीय नौसेना को एमटी यी चेंग 6 नामक जहाज से संकट की सूचना मिली, जिसके बाद युद्धपोत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, पुलाऊ का ध्वज लगा हुआ एमटी यी चेंग 6 गुजरात के कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था। रविवार को जहाज ने इंजन रूम में आग लगने और बिजली गुल होने की सूचना दी। जहाज पर सवार 14 भारतीय चालक दल के सदस्यों की जान खतरे में थी।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओमान की खाड़ी में तैनात स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर ने 29 जून को एमटी यी चेंग 6 से संकट कॉल का जवाब दिया। जहाज पर भारतीय मूल के 14 चालक दल के सदस्य थे। आग लगने के बाद जहाज पर बिजली पूरी तरह से गुल हो गई थी।
आईएनएस तबर से तत्काल अग्निशमन दल और आवश्यक उपकरणों को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर की मदद से एमटी यी चेंग 6 पर पहुंचाया गया। वर्तमान में आईएनएस तबर के 13 नौसैनिक और एमटी यी चेंग 6 के 5 चालक दल के सदस्य आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं, जिससे जहाज पर लगी आग की तीव्रता में काफी कमी आई है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *