रांची ,झारखंड की राजधानी रांची से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लात्मा रोड स्थित चोरियां इलाके की है। मृतकों में एक महिला और उसके बेटा-बेटी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस सामूहिक आत्महत्या की वजह पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जगन्नाथपुर इलाके में एक घर में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो कमरे का दृश्य दिल दहलाने वाला था। महिला और उसके दोनों बच्चों के शव एक ही कमरे में फांसी के फंदे से लटके हुए थे। पुलिस ने तीनों शवों को नीचे उतारा और जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (स्नस्रु) की टीम को भी मौके पर बुलाया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच और परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि इस अनबन के कारण महिला लंबे समय से परेशान और तनाव में चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी कलह से तंग आकर महिला ने अपने बच्चों के साथ यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वे हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पति से हिरासत में पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजहों का खुलासा हो पाएगा।