बरसात में सांप निकलने का सिलसिला शुरू, रतनपुर कुंभीचौड़ में मिला अजगर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में मानसून ने दस्तक दे दी है। लगातार हो रही बारिश के साथ ही सांपों का निकलना भी शुरू हो गया है। यदि आपके घर या आसपास कहीं भी किसी भी प्रकार का सांप निकलता है, उसे बगैर जोखिम उठाए तत्काल वन विभाग को फोन करें। बीती शुक्रवार देर सांय को डिफेंस कॉलोनी रतनुपर कुंभीचौड़ में 15 फीट का अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया।
बीती शुक्रवार देर सांय को डिफेंस कॉलोनी रतनुपर कुंभीचौड़ में 15 फीट का अजगर मिला। जिससे वहां लोगों में हड़कंच मच गया। जिसके बाद बिना देरी किये स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है, तब जाकर लोगों ने राहत कि सांस ली। वन विभाग की टीम के अनुसार अजगर की इस प्रजाति का नाम रॉकपाईसन है। जिसका वजन करीब 50 किलो व लंबाई 15 फीट होगी। बरसात के मौसम में जंगल के पास बसे क्षेत्रों में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है। वन विभाग के पास रोज सांप निकलने की दो-तीन शिकायतें आ रही है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ रही है। लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होते ही सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बिलों में पानी भरने और उमस के कारण सांप बाहर आ जाते हैं। उन्होंने लोगों से सांप दिखाई देने पर वन विभाग से संपर्क करने की अपील करते हुए कहा कि सांपों को मारना नहीं चाहिए। डीएफओ ने बताया कि रोज सांप निकलने की दो-तीन शिकायतें आ रही है। शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। मौके पर टीम को भेजकर सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा रहा है।